बोकारो, सितम्बर 25 -- खेतको, प्रतिनिधि। चांपी पंचायत के अंबा टोला फुटबॉल मैदान में 35वां तीन दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता खेल बुधवार को आदिवासी विकास क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। 16 टीमों ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतन लाल मांझी तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, जिप सदस्य माला कुमारी व मुखिया रीता देवी शामिल हुए। फाइनल में कोयलांचल एफसी क्लब बेरमो ने 4 गोल से एएमसी क्लब चरगी को हराकर प्रतियोगिता जीत लिया। सेमीफाइनल में पहुंची टीम को 6 हजार, उपविजेता टीम को 20 हजार व विजेता टीम को 30 हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी दिया गया। चांपी मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू, पूर्व मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम, मुखिया अरविंद टुडू, जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, समाजसेवी अजय प्रज...