गिरडीह, फरवरी 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड के कोयरीडीह में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को नगर भ्रमण, भूमि पूजन, ध्वजारोहण किया गया। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बाइक रैली नारों के साथ निकाली गई जिसमें एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम, हम बदलेंगे युग बदलेगा, भारत माता की जय, नर और नारी एक सामान एक पिता के सब संतान सरीखे नारे लगाए गए। नगर भ्रमण के बाद भूमि पूजन व ध्वजारोहण यज्ञ समिति, जिला व प्रखंड के पदाधिकारी और ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार यज्ञ समिति के बैनर तले एक हजार आठ कलश उठाने की रणनीति बनाई गई। यज्ञ शाला को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने का टिप्स जिला के पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। एक हजार आठ कलश की सूची बनाने के लिए समिति ने शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम मे...