चतरा, मई 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि प्रखंड के कोयद गांव में आयोजितसात दिवसीय हनुमत प्रतिष्ठात्मक सह श्रीराम महायज्ञ में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह और विधायक उज्जवल दास शामिल हुए । यज्ञ स्थल पर माथा टेककर प्रभु श्रीराम और बजरंगबली से सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व यज्ञ महासमिति ने सांसद और विधायक को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इसके ग्रामीणों ने गांवों की समस्याओं से अवगत कराया। इधर महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों के बीच श्रद्धा और उत्साह दोनों है। हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...