नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास रविवार रात एक छात्रा का तीन लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया और उसका गैंगरेप किया गया। पीड़िता कोयंबटूर के एक निजी कॉलेज में कोर्स कर रही है। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में थी। आरोपियों ने उसके मित्र पर हमला किया और लड़की को अगवा कर लिया। उसे जबरन दूसरे स्थान पर ले जाकर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है। एक अफसर ने कहा, 'यौन उत्पीड़न हुआ है। पीड़िता का इलाज जारी है और वह सुरक्षित है। 7 स्पेशल टीमें संदिग्धों की तलाश कर रही हैं।' यह भी पढ़ें- शादी के लिए बार-बार कह रही थी पार्टनर, आशिक ने हत्या करके खेत में गाड़ दी लाश पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और इलाके में संभावित गवाहों से पूछ...