बुलंदशहर, जून 16 -- शासनस्तर ने जिला कारागार बुलंदशहर के जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर कोमल मंगलानी को बुलंदशहर जिला कारागार का नया अधीक्षक बनाया गया है। गौरतलब है कि शनिवार की रात शासन ने 12 से अधिक जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया। बुलंदशहर कारागार के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल को प्रथम श्रेणी की कारागार लखनऊ का अधीक्षक बनाया गया है, जबकि इनके स्थान पर मैनपुरी कारागार की अधीक्षक कोमल मंगलानी को बुलंदशहर का जेल अधीक्षक बनाया गया है। कोमल मंगलानी 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। उनके सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...