मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा गांव निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका कोमल कुमारी (22) हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित बिट्टू कुमार उर्फ अमरजीत को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) कनिका शर्मा के कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के समक्ष बिट्टू ने इस हत्याकांड को अकेले अंजाम देने का दावा किया है। हालांकि पुलिस इस दावे को सही नहीं मान रही। पुलिस का मानना है कि साक्ष्यों से स्पष्ट हो रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश में बिट्टू के कई साथी शामिल थे। मुशहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि वह अपने साथियों को बचा रहा है। सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल के सीडीआर व अन्य तकनीकी जांच से इस संबंध में साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है। इससे इस ह...