गाजीपुर, जुलाई 22 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर में खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत कैरम प्रतियोगिता कराई गई। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कैरम प्रतियोगिता में कक्षा सात की कोमल और रौनक की टीम ने फाइनल मैच जीतकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षा व खेलकूद प्रभारी शिक्षक शिवकुमार राय ने प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि माह के एक दिन ऐसे आयोजन कराने का प्रयास रहता है। जिससे बच्चों में खेल के माध्यम से रणनीति बनाने और प्रतिद्वंद्वी की चालों का अनुमान लगाने सहित छात्रों की सोचने की क्षमता और एकाग्रता का सर्वांगीण विकास हो सके। बताया की कैरम खेलने से छात्रों की उंगलियों का समन्वय, लक्ष्य नि...