रामनगर, नवम्बर 29 -- रामनगर, संवाददाता। पीएनजी महाविद्यालय में 47वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह में छात्रा वर्ग में कोमल और छात्र वर्ग में गौरव नेगी ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती। शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा के आखिरी दिन शनिवार प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्य ने 1500 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर की। इसमें पुरुष वर्ग में गौरव नेगी, अंकित नेगी और प्रियांशु गोस्वामी और महिला वर्ग में कल्पना, लक्ष्मी, हिना बोरा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी. दौड़ में महिला वर्ग की कोमल, प्रिया, निशा और पुरुष वर्ग में सावन नेगी, सुमित बलोदी और गौतम पवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। रिले रेस में पुरुष वर्ग में मोहम्मद इरशाद, जीवन गोस्वामी, अमित गिरी और गौरव पवार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे, प्रो जीसी...