नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता की जांच अब कोबो टूल्स लिंक के माध्यम से की जाएगी। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा। अधिकारी एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर कोबो टूल्स के माध्यम से स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। एमडीएम के निदेशक विनायक मिश्र ने इस संबंध में डीईओ व डीपीओ एमडीएम को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है। मध्याहन भोजन योजना मुख्य उदेश्य सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक बच्चों को प्रतिदिन गुणवतापूर्ण तैयार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना तथा उन्हें कुपोषण मुक्त रखना है। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा, सर्वव्यापी करना बच्चों के बीच आपसी सदभाव, समानता तथा स्वच्छता की भावना विकसित करना, विद्यालय की ओर बच्चों को प्रेरित करना तथा छीजन द...