नई दिल्ली, जनवरी 2 -- किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांप में होती है। इस सांप के काटने के बाद कुछ ही देर में मौत हो जाती है। सांप को देखते ही ज्यादात्तर लोग घबरा जाते हैं। वहीं मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक युवक तो किंग कोबरा के बगल में बैठकर आग तापता नजर आया। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। वीडियो की खास बात ये है कि युवक बिना घबराए मस्ती में सांप से संवाद कर रहा है। दिलचस्प बात ये भी है कि सांप भी फन को हिलाते-डुलाते बातों को सुन भी रहा है। भिंड के लहार एरिया के इस वीडियो में जब युवक सुबह के वक्त सड़क पर था उसे सांप दिखाई दिया जो कि अचेत अवस्था में था। युवक को ऐसा महसूस हुआ कि कहीं सांप को ठंड तो नहीं लग रही। ऐसे में उसने खेत में अलाव जलाकर खुद के शरीर को तो गर्म किया ही साथ ही सांप को भी गर्मी का ...