शाहजहांपुर (कांट), जून 14 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले में बाग की रखवाली कर रहे एक किसान को सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद किसान भी शांत नहीं बैठा। उसने भी सांप से बदला ले लिया। किसान ने तुरंत सांप को पीट-पीट कर मार डाला और एक थैले में भरकर अस्पताल पहुंच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कांट थाना क्षेत्र के गौटिया गांव का है। दरअसल शुक्रवार रात बाग की रखवाली कर रहे किसान मुमताज अली के पैर में एक लंबा सांप लिपट गया और डस लिया। लेकिन उसने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाई। मुमताज ने बताया कि उसने सांप की पूंछ पकड़ी, जोर से खींचा और उसे जमीन पर पटक दिया। फिर पास पड़ी लाठी से दो वार कर सांप को मार डाला। किसान ने जिस सांप को मारा है वह कोबरा बताया जा रहा है। सांप के मरने के बाद मुमताज घर पहुंचे और पत्नी नसीमा को घटना की ...