कोटा, मई 21 -- राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कोबरा का डर दिखाकर हवस का डंक मारता था। कोटा जिले की रेलवे कॉलोनी पुलिस ने नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले इमरान को दबोचा तो इसके कई काले कारनमों का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 लाख 20 हजार रुपए के नकली नोट और एक कोबरा सांप भी बरामद किया है। सांप का डर दिखाकर आरोपी नाबालिग से छेड़छाड़ करता था। इस बीच छेड़छाड़ करने के दौरान आरोपी अपनी पत्नी से पूरा वीडियो भी बनवाता था। पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 18 मई को थाना रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति ने आकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने शिकायत की कि उनकी भांजी के साथ अश्लील व...