बस्ती, मई 15 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के कोपे गांव में रजिस्ट्री जमीन पर जबरन कब्जे करने के आरोप में मारपीट की घटना में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव के शेषनाथ ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जबरन कब्जा करने से मना करने पर विपक्षियों ने अपशब्दों कहते हुए ईंट-पत्थर से मारापीटा। बीच बचाव में आए उनके परिजनों को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। मारपीट में पिता गिरजा के सिर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के विक्रम, दुर्गावती, राम आशीष, कंचन और राजपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...