नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते यूरोप में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच सोमवार को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एयरपोर्ट पर दो से तीन बड़े ड्रोन उड़ते दिखाई दिए थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत ही एयरपोर्ट को बंद कर दिया था। हालांकि अब 4 घंटे की उठापटक के बाद एक बार फिर से एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। डेनमार्क पुलिस के मुताबिक ड्रोन देखे जाने के बाद से ही एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था और एहतियात के तौर पर उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से यात्री यहां आने शुरू हो चुके हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के हवाई अड्डे के पास दिखाई देने के कुछ ही मिनट बाद नार्वे और स्वीडन के ऊपर भी ड्रोन दिखाई दिए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी तक इन ड्रो...