छपरा, अप्रैल 27 -- कोपा, एक संवाददाता। कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में शनिवार की शाम घर से बुला कर एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी। युवक के गर्दन पर चाकू का गहरा निशान पाया गया। युवक की पहचान रेवाड़ी गांव के ही गुरुचरण ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई। युवक पंजाब में रहता था। अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले पंजाब से घर आया था। युवक के पिता गांव में ही रह कर मजदूरी का कार्य करते हैं। युवक तीन भाइयों में मंझला था। युवक की मां रंजीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ दोपहर में क्रिकेट भी खेला व शाम को खेल कर आया तो अपने पिता जी के साथ कोल्ड ड्रिंक पिया। गांव के ही दो-तीन युवक घर पर पहुंचे व युवक को बुलाकर एक मंदिर पर ले गये। आने में देर हुई तो य...