छपरा, अगस्त 3 -- कोपा। नगर पंचायत क्षेत्र में जिलास्तरीय आदिवासी वनदेवी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश साह गोंड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गोड़ऊ नृत्य से किया गया। लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। वनदेवी महोत्सव में वनदेवी पूजा भुमक लाल बिहारी साह,मुसाफ़िर साह, सुरेंदर साह ने पारंपरिक तरीके से सम्पन्न कराया।कार्यकम में डॉ राम जी प्रसाद एवं डाक अधीक्षक दिनेश साह ने कहा कि आदिवासी समाज को हर परिस्थिति में अपनी एकता बनाए रखनी है। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना है। कार्यक्रम को रामा साह,जिला सचिव विनोद कुमार गोंड़,जदयू के प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिलेश कुमार,विजय साह,नीलमणी साह गोंड़,चन्देश्वर प्रसाद उर्फ संत जी,हरिहर साह मनोज साह,प्रमोद साह,सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...