छपरा, दिसम्बर 20 -- कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव की घटना पति ने पांच लोगों को किया आरोपित कोपा। थाना क्षेत्र के पियानो गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की देर संध्या की बताई जा रही है। आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पट्टीदारो के बीच हुई मारपीट में एक महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान पियानो गांव निवासी मोगल सिंह की लगभग 50 वर्षीय पत्नी राधिका देवी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, विवाद के दौरान राधिका देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोपा थाना...