छपरा, मार्च 10 -- जलालपुर। प्रखंड की कोपा नगर पंचायत में 16 कुएं का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत की चेयरमैन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बुस्तामी खान ने बताया कि वार्ड नंबर चार को छोड़ कर सभी वार्डों में कुएं का जीर्णोद्धार कार्य कराया रहा है। इन कुओं के जीर्णोद्धार के बाद बचे हुए कुएं के जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो खाई में गिरी,लोग बाल बाल बचे तरैया। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर शाहनेवाजपुर तरैया अमनौर एसएच सड़क पर अनियंत्रित होकर तेजगति में आकर एक स्कॉर्पियो खाई में गिर पड़ी। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण दौड़ पड़े और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उक्त गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बचे। उक्त गाड़ी अमनौर से तरैया की तरफ जा रही थी कि उक्त घटना घटी। कालाजार रोग से बचाव को ले दव...