छपरा, जनवरी 28 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की कोपा नगर पंचायत में 13 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। इसके लिए स्थल का चुनाव कर लिया गया है। यह जानकारी नगर पंचायत के चेयरमैन रोकसाना खातून के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता बुस्तामी खान ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि हाईमास्ट लाइट लगाने के बाद अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी लगाने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत के अंतर्गत खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ स्ट्रीट लाइट में तकनीकी खराबी होने के कारण स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं जिनके कारण स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी का पैसा विभाग के द्वारा होल्ड करा दिया गया है। इस बारे में विभाग के वरीय अधिकारियों और सरकार को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कोपा नगर पंचायत के विकास और साफ सफा...