गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोहना में सत्र 2025-26 के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया में कोपा और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड विद्यार्थियों की पहली पसंद रहे। मंगलवार को दाखिले का समापन हो गया। विभिन्न ट्रेड में 80 विद्यार्थियों ने दाखिल लिए। प्रवक्ता ने बताया कोपा और इलेक्ट्रिशियन के अलावा फिटर, वैल्डर, हैल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर, स्टेनो (हिंदी व अंग्रेजी), रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग तथा ड्राफ्ट्समैन सिविल जैसे व्यावसायों में भी विद्यार्थियों ने सक्रिय रुचि दिखाई। कोपा (एनसीवीटी) में आठ, कोपा (एससीवीटी) में सात, इलेक्ट्रिशियन (एनसीवीटी ) में 12, इलेक्ट्रिशियन (एससीवीटी) में पांच, फिटर (एनसीवीटी) में छह, फिटर ड्यूल में एक, वेल्डर में 11, हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर में पांच, स्टेनो हिंदी में पांच, स्टेनो अंग्रेजी म...