मऊ, अगस्त 9 -- पूराघाट। कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही और अनियमितताएं उजागर हुईं। चारु चौधरी ने मौके पर संबंधित कर्मियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। कहा कि इस तरह की व्यवस्था जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शासन को इस बाबत रिपोर्ट भेजने की बात भी कही। निरीक्षण के समय केवल एक वार्ड ब्वॉय ही उपस्थित पाया। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में भारी गड़बड़ी सामने आई। जिसमें कई दिनों की हाजिरी ही दर्ज नहीं की गई थी। कोई भी महिला डाक्टर उपस्थित नहीं थीं, जबकि इमरजेंसी सहित सभी वार्ड खाली मिले। अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम था और शौचालय अत्यधिक गंदे पाए। इसके अलावा, जन ...