मऊ, फरवरी 10 -- पूराघाट। कोपागंज क्षेत्र के समकालीन कलाकार मनीष कुमार गोंड और बलदाऊ वर्मा को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की ओर से क्रमश: अखिल भारतीय राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार और क्षेत्रीय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को पाकर दोनों कलाकरों ने क्षेत्र के साथ ही पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। कोपागंज के दोनों लोगो के सम्मानित होने की खबर सुन लोगो में काफी हर्ष है। प्रयागराज महाकुंभ में राज्य ललित कला अकादमी की ओर से अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसके के लिए देश भर से अनेक कलाकारों की प्रतिभागिता थी। जिसमें से कोपागंज के दो कलाकारों ने भी प्रतिभाग लिया था। मनीष गोंड को उनकी कलाकृति शीर्षक' हिमाचल कल्चरल लेगेसी-1 के लिए विगत 8 फ़रवरी को लखनऊ में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ.सुनील विश्वकर्मा ने अकादमी...