मऊ, जनवरी 21 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज-कसारा सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से बुधवार को आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि कसारा सड़क मार्ग इस समय काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। ऊपर से विभाग ने मार्ग निर्माण के नाम पर इन गड्ढों में ईट डालकर छोड़ दिया है। लिहाजा सड़क पर वाहनों के आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सम्भल कर न चलने पर छोटे वाहनों के हमेशा दुर्घटना होने के सम्भावना बनी रहती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। लोग दूसरे सड़क मार्गों से होकर अपने गंतव्य स्थानों पर जा आ र...