मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के विधान सभा क्षेत्र घोसी में विधायक खेल स्पर्धा दिनांक 26 और 27 नवम्बर को बापू इण्टर कालेज खेल मैदान कोपागंज एवं विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना में ग्रामीण स्टेडियम फतेहपुर-रानीपुर में आयोजित की जाएगी। आयोजित होने वाली खेल स्पर्धा में आठ खेल प्रतियोगिताएं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिण्टल होगा। इसमें विधान सभा क्षेत्र में खिलाड़ियों सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला, बालिका एवं पुरुष, बालक श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए विधान सभावार खिल...