बक्सर, सितम्बर 6 -- युवा के लिए ---- उमड़ी भीड़ बिहार के कई जिले के साथ यूपी व दिल्ली के पहलवान हुए शामिल गांवों की पहचान पूर्व की तरह आज भी पहलवानों से ही होनी चाहिए फोटो संख्या- 27, कैप्सन- शनिवार को कोपवां में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते राहुल सिंह व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव के कोपवां गांव में रामदरश सिंह व्यायामशाला में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महिला व पुरुष अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नामी-गिरामी महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया। इनमें कई पहलवान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके है। इस कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष पहलवानों के मुकाबले महिला पहलवानों का दबदबा रहा। कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. रमेश सिंह व सचिव अरुण सिंह पहलवान ...