बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज-04 के लिए महासप्तशती पाठ, हवन व भव्य आरती से गूंजा मंदिर परिसर, 108 अमावस्या तक विशेष पूजन का संकल्प फोटो-16, कैप्सन :- डुमरांव के कोपवां मंदिर में अमावस्या की रात महाआरती करते आचार्य डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र के कोपवां गांव स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में शुक्रवार की रात अमावस्या तिथि पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में किया गया। अमावस्या की देर शाम होते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ठंड के बावजूद दूर-दराज के गांवों से पहुंचे भक्त माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। दीपों की रोशनी, धूप-दीप की सुगंध और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से महासप्तशती पाठ, विशेष पूजन, ह...