मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- चेतगंज। क्षेत्र पंचायत कोन की बैठक मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान ध्वनित से लगभग तीन करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बजट पारित होने के साथ ही क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए सभी ने संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की भी की गई। पूर्व में कराए कार्यों की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग समेत अन्य पेंशन, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, पेयजल आदि पर विचार किया गया। इसके अलावा राज्य वित्त, पंचम वित्त, 15वां केंद्रीय वित्त आयोग के लिए कार्य योजना एवं परिव्यय, मनरेगा अधिनियम को लेकर लेबर बजट तैयार करने और अनुमोदित करने पर सहमति बनी। जिला पंचायत सदस्य अजय यादव...