सोनभद्र, अक्टूबर 27 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। निर्माणाधीन तेलगुड़वा-कोन मार्ग की धीमी गति और गुणवत्तायुक्त कार्य न कराए जाने को लेकर कोटा के ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराकर शीघ्र गुणवत्तायुक्त जांच कराए जाने की मांग की। कोन-तेलगुड़वा मार्ग का निर्माण खनिज निधि न्यास से 49 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कार्य की गति धीमी होने और गुणवत्तायुक्त कार्य न कराए जाने से आक्रोशित होकर रविवार को युवा नेता दीपू विजय शर्मा के नेतृत्व में कोटा गांव में प्रदर्शन किया। दीपू विजय शर्मा ने कहा की तेलगुड़वा-कोन मार्ग के कार्य का शुभारम्भ बीते जून के महीने में किया गया था और उसी समय ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधि ने कहा था कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य को संपन्न कर दिया जायेगा। बावजदू इसके चार महीने बीत जाने...