गुमला, अप्रैल 7 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के कोन्सा पंचायत स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोन्सा में शनिवार को बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व गुणवत्ता सुधार को लेकर विचार साझा किए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। उद्घाटन समारोह में मुखिया, एसएमसी अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिक्षकों ने शिक्षण विधियों में अपनाए जा रहे नवाचारों की प्रस्तुति दी। वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...