चाईबासा, अगस्त 9 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला के जगन्नाथपुर अंचल के मौजा कोन्दरकोड़ा, थाना नं.-460 के मुंडा अक्षय प्रधान के खिलाफ बर्खास्तगी की तलवार लटकने लगी है। उपायुक्त चंदन कुमार के न्यायालय में वढ़ पिढ़, कोल्हान थाना-462, अंचल- जगन्नाथपुर के मानकी दीपक लागुरी ने मुंडा प्रधान के खिलाफ हुकुकनामा के शर्तों का उल्लंघन करने और रैयतों को परेशान करने की शिकायत करते हुए बर्खास्तग करने की मांग की है। मुंडा पर स्कूली बच्चों के जाति, आय और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 500 रुपए की मांग करने, वृद्धा-विधवा पेंशन फार्म पर हस्ताक्षर करने के लिए 500 रुपए की राशि लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इसपर उपायुक्त द्वारा न्यायालय में प्राप्त शिकायत आवेदन के तदनुसार उपायुक्त न्यायालय में राजस्व वाद अंकित करते हुए संलग्न ग्रामीण मुंडा को ब...