नई दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम रोकने के उपायों पर चर्चा की। शनिवार को हुई इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल कमिश्नर, 15 पुलिस जिलों के ज्वाइंट कमिश्नर और डीसीपी सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कई निर्णय भी लिए गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की कानून व्यवस्था पर उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में संगठित अपराध से निपटने और देश-विदेश की जेलों से सक्रिय गैंगस्टरों पर नकेल कसने के प्रयासों को तेज करने की योजना बनाई गई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि उभरते अपराधियों की सूची तैयार की जाएग...