चतरा, सितम्बर 1 -- कोनी में आजाद क्लब कोनी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन इटखोरी। इटखोरी प्रखंड के कोनी पंचायत में आज़ाद क्लब कोनी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आज किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी युवाओं के लोकप्रिय नेता सुजीत भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में इटखोरी प्रखंड की जिप सदस्या सरिता देवी, कोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, उप मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, रामाधार राम, पवन साव, अशोक राम, संतोष राम समेत अन्य फीता काटकर किया। इस दौरान खेल प्रेमियों की काफी भीड़ जमा थी। फोटो1- फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में अतिथि *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...