चतरा, नवम्बर 13 -- कोनी पँचायत में रजत जयंती के अवसर पर अबुवा व पीएम आवास का गृह प्रवेश किया गया। इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा व मुखीया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात 4 अबुवा आवास व एक पीएम आवास का फीता काटकर किया । इस मौके पर द्वारिका रजक रामाधार राम अशोक राम संतोष राम रामसेवक बैठा संदीप सिन्हा नागेश्वर यादव कौशल रविदास सुनीता यादव व अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा ने कहा कि कहा कि अबुवा व "प्रधानमंत्री आवास योजना केवल घर निर्माण की योजना नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के सपनों को साकार करने का अभियान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...