चतरा, सितम्बर 19 -- इटखोरी प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड के कोनी पंचायत में आज़ाद क्लब कोनी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज़ाद क्लब कोनी बनाम तूफान क्लब मलकपुर के बीच खेला गया, जिसमे कोनी की टीम ने मलकपुर की टीम को एक गोल से हराकर विजेता बना । फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिसद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखण्ड जिला परिसद अध्यक्ष सरिता देवी खेल के स्वागतकर्ता सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, महामंत्री शिवकुमार राणा, मुखिया युगेश्वर दांगी, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, उर्मिला देवी, प्रीति कुमारी ठाकुर समेत अन्य ने फीता व किक मारकर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात राष्ट्र गान के बाद खेल शुरू हुआ। विजेता उपविजेता...