जहानाबाद, फरवरी 2 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर अपने-अपने दावा सामने आने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से इशारों-इशारों में सीटों को लेकर अपना दावा ठोंक दिया है। मांझी ने कहा हम एनडीए परिवार का हिस्सा हैं, अगर घर में चार रोटी हैं, तो हम कोनना देखकर नहीं रहेंगे। एक रोटी तो जरूर मांगेंगे। 20 सीटें अगर हम जीतकर आएंगे, तो सारा काम करेंगे। लेकिन जब 20 से ज्यादा सीट मिलेगी, तब न 20 सीट जीतेंगे। इससे पहले दिल्ली चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी दे डाली थी। कहा था कि एनडीए ने हमें कमजोर समझने की गलती की है। झारखंड चुनाव में भी एनडीए ने कोई सीट नहीं दी थी। उन्होने कहा कि हम मांगे नहीं, तो नहीं ...