हजारीबाग, नवम्बर 23 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। कोनार डैम में रविवार को आठ मेगावाट के सोलर संयंत्र का शिलान्यास डीवीसी के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी एसवी जलदुर्गा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन ने कहा कि कोनार डैम में उर्जा उत्पादन के साथ पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं। इससे क्षेत्र का विकास के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। वर्तमान में आठ मेगावाट के सोलर संयंत्र की स्थापना से अब कोनार डैम से ग्रीन एनर्जी उत्पादित होगी। आने वाले दिनों में डीवीसी इससे भी बड़ा सोलर संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इससे आसपास के जिले सौर उर्जा से रोशन हो सकेंगे। कहा कि कोनार डैम को पूर्वी भारत के पर्यटन का हब बनाया जाएगा। इस पर भी डीवीसी का ध्यान केन्द्रित है। इस पर भी शीघ्र काम ...