हजारीबाग, नवम्बर 22 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। कोनार डैम में डीवीसी की ओर से 8 मेगावाट के सोलर संयंत्र परियोजना का रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम तय किया गया है। शिलान्यास डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी एसवी जलदुर्गा करेंगी। इसके पूर्व शनिवार को इस शिलान्यास का विस्थापितों ने जमकर विरोध करते हुए परियोजना कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोनार परियोजना में विस्थापितों की अनदेखी कर डीवीसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। डीवीसी पहले विस्थापितों के उचित हक-अधिकार, पुनर्वास, नियोजन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके पश्चात हीं सोलर परियोजना के काम को गति मिलेगी। उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय गिरिडीह सांसद, हजारीबाग सांसद, गोमियां वि...