हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हाजीपुर के कोनहारा घाट पर शुक्रवार को गजग्राह की भव्य प्रतिमा की नींव रखी गई। गंगा-गंडक नदी के पावन संगम तट पर नगर परिषद द्वारा निर्मित की जा रही, इस भव्य प्रतिमा का शिलान्यास केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किया। कार्यक्रम धार्मिक आस्था, भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने अतिथियों का अंग वस्त्र और पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच नींव रखी गई। पूजन कार्यक्रम में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, सभापति डॉ.संगीता कुमारी शामिल हुईं। पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वयं ईंट रखकर नींव डाली और प्रतिमा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पूरे आ...