हाजीपुर, मई 10 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट से दक्षिण स्थित अमरूद के बगीचे से पुलिस ने शुक्रवार की शाम में एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव की पहचान के लिए नगर थाने की पुलिस जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम शाम करीब 5 बजे लगा खाने को पुलिस को सूचना मिली कि कोनहारा घाट से दक्षिण स्थित अमरूद के पेड़ में एक वृद्ध व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही प्रभारी नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने के लिए काफी कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बताया गया कि वृद्ध व्यक्ति अपने लुंगी से गले म...