गुमला, अगस्त 6 -- बसिया। बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में प्यारी देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह साइकिल से कोनबीर बाजार जा रही थीं, तभी रांची से सिमडेगा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से आकर उसे टक्कर मार दी।हादसे में प्यारी देवी को सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने हादसे का कारण सड़क पर तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही को बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...