गुमला, जून 29 -- बसिया। कोनबीर पंचायत की मुखिया अमृता देवी ने विधायक जिगा सुसारण होरो को आवेदन सौंपते हुए पंचायत सचिवालय निर्माण और कोनबीर गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोनबीर में पंचायत भवन नहीं होने के कारण पंचायत स्तर के कार्यों में विभागों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुखिया ने देवधन महतो के घर से नवाटोली होते हुए संत जोसेफ हॉस्टल तक पक्की सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बारिश के दिनों में कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी होती है। मुखिया ने इन दोनों योजनाओं को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...