गुमला, जून 15 -- बसिया। पंजाब नेशनल बैंक नवाटोली शाखा द्वारा शनिवार को मानफोर्ट स्कूल कोनबीर नवाटोली के सहयोग से बीमा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केवाईसी,आधार अपडेट,जीवन ज्योति बीमा (अधिकतम आयु 50 वर्ष) और जीवन सुरक्षा बीमा (अधिकतम आयु 70 वर्ष) के लिए आवेदन लिए गए। इस अभियान का लक्ष्य कोनबीर पंचायत को शत-प्रतिशत बीमा युक्त बनाना है। यह कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य शाखा प्रबंधक कुमार कच्छप, सहायक शाखा प्रबंधक निखिल गौरव बरला, मानफोर्ट स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रदर विनॉय, स्कूल के विद्यार्थी व अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...