गुमला, अप्रैल 11 -- बसिया प्रतिनिधि संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर नवाटोली में गुरुवार को नई शिक्षा नीति को लेकर छात्र-अभिभावक बैठक आयोजित की गई। मौके पर पीयुष एकेडमी,रांची के संचालक पीयुष राज काव्यायन ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य सभी छात्रों को समान और समग्र शिक्षा प्रदान करना है। इसी कड़ी में कॉलेज में छात्रों को स्किल डेवेलपमेंट के तहत विभिन्न छह माह के कोर्स जैसे डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली एंड अकाउंट ऑटोमेशन, स्पोकन इंग्लिश और डिजिटल मार्केटिंग शुरू किए जा रहे हैं। जिससे छात्र तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। कॉलेज के प्राचार्य ब्रदर सुशील ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक ज्ञान भी देना आवश्यक है। विद्यालय में लचीली व समग्र शिक्षा प्रणाली को अपनाया...