गुमला, फरवरी 22 -- बसिया प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के कोनबीर चौक में शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामी के कारण राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। पहले जेपीएससी और सीजीएल की परीक्षाएं लीक हुईं, और अब मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो रहे हैं, जिससे गरीब और मेहनती छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है।भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परीक्षा लीक जैसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो युवा मोर्चा प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ...