रांची, अगस्त 9 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के कोनका गांव में दो दिन के बाद नया ट्रांसफार्मर लगने से बिजली पुनः बहाल हो गया। गुरुवार को कोनका में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके कारण गांव में बिजली की काफी समस्या हो गया था और पूरा गांव अंधेरे में डूब गया था और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मैकलुस्कीगंज के समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय को दिया, जिसके बाद सुरेन्द्रनाथ पांडेय के प्रयास के कारण गांव में शनिवार को नया ट्रांसफार्मर मिल पाया। शनिवार को नया ट्रांसफार्मर मिलने के बाद पुराने ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के द्वारा ले जाया गया। इधर नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव में पुनः बिजली बहाल हो गयी है। बिजली बहाल होने के बाद ग्रामी...