बहराइच, अक्टूबर 10 -- तेजवापुर, संवाददाता। फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के कोदही से कनेरा को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की दो किलोमीटर से लंबी सड़क निर्माण को तरस रही है। उस पर राह चलना दुश्वार है। ग्रामीण लम्बे समय से सड़क निर्माण को लेकर मांग कर रहे हैं। यह खस्ता हाल सड़क दो दर्जन से ज्यादा गांव को जोड़ती है। इस सड़क पर स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ी। इसके पड़ोस से ही महज तीन किलोमीटर की दूरी तय करने वाली हाइवे बना है। जो इसे जोड़ता है। सड़क की खस्ताहाल से वाहन चालक परेशानी का सामना कर रहे हैं। पांच वर्षों से सड़क के बीच एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे को नजरअंदाज कर रहे हैं। कई दो पहिया वाहन चालक सड़क से गुजरते समय गड्ढे में गिर भी चुके है, जिससे राहगीरों का संतुलन बिगड़ गया है यह तो किसी बड़े हादसे को न्योता देता दिख रहा है। खराब सड़क से राहगीरों को...