बहराइच, अक्टूबर 30 -- बाबागंज, संवाददाता। बुधवार रात छत के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने दो घरों में चोरियों की बड़ी वारदातें की। चोर नगदी, जेवर सहित लगभग पंद्रह लाख रुपए की सम्पत्ति ले गए। घर में सो रहे लोगों को वारदात की भनक तक नही लगी। गुरूवार भोर में जब इन घरों में लोग जागे तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है। रूपईडीहा थाने के गवरखा के मजरे कोदरैला में गांव के उत्तर बाग से दिवाल के सहारे छत पर चढ़े चोरों ने अभिनंदन पांडेय पुत्र मुनेन्द्र पांडेय के घर में वारदात की। सोने की अंगूठी दो अदद, जेंट्स अंगूठी एक अदद, झुमकी, बाला,नथुनी व चांदी के पायल चार जोड़ी सहित 12 हजार नगदी गायब कर दी। इसी छत से चढ़ कर पड़ोस के रामेश्वर नाथ पांडेय पुत्र लालमथन पांडेय के घर में ताला तोड़ कर जेवर एवं नगदी लगभग 63 हजार सहित लगभग पंद्रह लाख...