गिरडीह, जुलाई 13 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी चौक पर स्थित आरएस ज्वेलर्स में शुक्रवार रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सेंधमारी में लगभग 60 हजार रुपए के सामग्री की चोरी हुई है। दुकान संचालक व हीरोडीह थाना क्षेत्र के बासमानडीह निवासी सुधीर कुमार स्वर्णकार ने थाने में शनिवार को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोदम्बरी चौक पर मेरा आरएस ज्वेलर्स दुकान स्थित है। रोज की भांति शनिवार सुबह जब दुकान खोला तो देखा गया कि दुकान में सेंधमारी हुई है। अज्ञात चोर दुकान की पिछली दीवार में सेंध मारकर अंदर प्रवेश हुए थे र पांच पीस गद्दा, कांसा, पित्तल, एल्यूमिनियम के पुराने बर्तन सहित पुराना बैटरी चुराकर ले गए है। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्व दि...