गिरडीह, मई 31 -- तिसरी। तिसरी के कोदाईबांक डैम से पटवन के लिए नाली के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। संवेदक द्वारा स्टीमेट व मानक का बगैर ख्याल रखे ही मनमानी तरीके से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और संबंधित विभाग मौन है। बता दें कि लघु जल संसाधन विभाग ( माइनर इरीगेशन ) द्वारा तिसरी के कोदाईबांक डैम से लगभग 30 लाख की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए माइनर इरीगेशन विभाग ने गावां के तथाकथित ठेकेदार को ठेका दे रखा है। ठेकेदार द्वारा कई दिनों से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक नाली निर्माण कार्य स्थल के पास स्टीमेट का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। वहीं संवेदक के द्वारा सारे नियम व मानक को ताख पर रखकर नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में घटिया और ट...