हापुड़, मई 25 -- खादर क्षेत्र के कई गांवों में कृषि भूमि और सरकारी भूमि के फर्जी बैनामे के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन तहसील प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। कई दबंगों ने अवैध रूप से कई सौ बीघा भूमि को कब्जाया हुआ है, जिसको प्रशासन कब्जा मुक्त कराने में नाकाम साबित हो रहा है। 23 मई को गढ़ कोतवाली में छह नामजद समेत 16 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसमें उल्लेखनीय है कि कोथला खादर की प्र्राकृतिक झील पर भी अवैध कब्जा दिखाकर बेच दिया गया है। जिसके फर्जी बैनामे करा लिए गए हैं। यह मामला एक नहीं बल्कि अनेकों मामले ऐेसे हैं, जहां पर अवैध रूप से कब्जे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। गढ़ क्षेत्र के गांव झड़ीना, कुलपुर कोथला बांगर, नयागांव इनायतपुर, अब्दुल्लापुर समेत कई गांवों में कुछ दबंगों ने सरकारी भूमि पर ...